Jammu Kashmir पुलिस को बड़ी सफलता, Lashkar का Top Commander Nadeem Abrar अरेस्ट | वनइंडिया हिंदी

2021-06-28 234

The Jammu and Kashmir Police has got a big success, the police has arrested Lashkar's top commander Nadeem Abrar from Srinagar. Nadeem Abrar was wanted in many serious cases including the murderof political activists in the valley and the agencies were looking for him for a long time, After the arrest of Nadeem, officials of Military Intelligence and Jammu and Kashmir Police are interrogating him.

जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने लश्कर के टॉप कमांडर नदीम अबरार को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है.नदीम अबरार घाटी में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या समेत कई गंभीर मामलों में वांछित था और लंबे वक्त से एजेंसियां उसकी तलााश कर रही थी, नदीम की गिरफ्तारी के बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।उम्मीद जताई जा रहा है कि उससे पूछताछ में आतंकी नेटवर्क के बारे में कई अहम खुलासे होंगे।

#JammuKashmir #Srinagar #Lashkar